ज्वालाजी डिग्री कालेज के वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित

ज्वालामुखी: कांगडा के जिलाधीश आर. एस. गुप्ता ने आज यहां ज्वालाजी डिग्री कालेज के वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान परिपे्रक्ष्य में बच्चों को संस्कारित एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि पाश्चात्य सभ्यता के अतिक्रमण के कारण नैतिक मूल्यों का ह्मस हो रहा है जोकि सामाजिक परिवेश के लिये घातक सिद्घ हो सकता है। उन्होने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र में कालेज में विग्यान की कक्षायें शुरू कर दी जायेंगी। इसके लिये सभी इंतजाम कर लिये गये हैं। कालेज प्रबंधन साईंस ब्लाक के निर्माण को जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है ताकि ज्वालामुखी कालेज में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की औपचारिक मंजूरी के लिए विश्वविद्यालय से आवेदन किया जा सके।

जिलाधीश ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में कांगड़ा जिला शिक्षा हब के रूप में बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है तथा जिला में सरकारी क्षेत्र में 2570 शिक्षण संस्थान, 14 महाविद्यालय तथा एक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कार्यरत है। इस अवधि में जेबीटी एवं सी एण्ड वी के 356 पद भरे गये तथा मिड-डे-मील पर 4 करोड़ रूपये की राशि तथा सर्वशिक्षा अभियान के तहत 30 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई। इसी प्रकार उच्चतर शिक्षण संस्थानों में दो वर्षों में 60 हजार गरीब बच्चों को 4.50 करोड़ रूपये की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें तथा 36 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने पर 4 करोड़ रूपये की राशि व्यय की ई। जिला के 309 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में आईटी शिक्षा आरम्भ की गई तथा 8 स्कूलों में मल्टीमीडिया सेंटर स्थापित किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आई है तथा सरकार प्रदेश को शिक्षाकुंज बनाने के दृष्टिगत राज्य में निजी क्षेत्र में 16 विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को अपने राज्य में ही अपनी रूचि के अनुरूप विषय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

उन्होंने कालेज स्टाफ को नसीहत दी कि वह लोग आपसी राजनिति में उलझने के बजाये संस्थान के विकास व छात्रों की भलाई के लिये काम करें। कालेज के प्राचार्य अशोक सिहोता ने सालाना रिर्पोट पढी। जिलाधीश ने इससे पहले कालेज पुस्तकालय को बड़ा करने के साथ छात्रों के लिए अन्य सुविधाओं को लेकर कालेज प्रबंधन व प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा की। मंदिर अधिकारी एवं प्रबंधन समिति के सचिव सुदेश नैयर समिति के सदस्य बाबूराम शर्मा, बी. डी. डोगरा व प्रीतम भाटिया ने उन्हें कालेज में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।

Demo