ज्वालामुखी कांग्रेस की दुर्दशा पर आंसू बहा रहे पुराने कांग्रेसी :नरदेव कंवर

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने आज ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारी के बाद उन्होंने अपना रूख गांवों की ओर किया और कई पुराने कांग्रेसियों से मिलने का उन्हें मोका मिला तो उन्हें पता चला कि कांग्रेस की यहां बर्षों से क्या दुर्दशा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि असली कांग्रेसी तो यहां दरकिनार होता चला आ रहा है । क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चलने वालों को तो यहां सजा मिलती रही है । जिस वजह से यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है और कांग्रेस के पुराने निष्ठावान लोग पार्टी से दूर होते चले गये है । नरदेव कंवर ने कहा कि ज्वालामुखी में कांग्रेस का परचम लहराया जा सकता है बशर्ते कांग्रेसी व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति को छोडक़र पार्टी को खून पसीने से सींच कर भाजपा को कड़ी टक्कर दें ।

उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानिया नूरपुर से आकर ज्वालामुखी के कांग्रेसियों को एकजुट करके पार्टी को विजयी बना सकते है तो यहां के लोगों के अंदर क्या कमी है । उन्होंने कहा कि वे हर बूथ का दौरा कर रहे है तथा फीडबैक ले रहे है तथा हर कांग्रेसी का सुझाव भी नोट कर रहे है पुराने कांग्रेसी यह जान कर बड़े खुश व उत्साहित हो रहे है कि ब्लाक कांग्रेस का नव नियुक्त अध्यक्ष स्वयं उनसे मिलने के लिए उनके घर आ रहा है वे दिल खोल कर अपनी भड़ास निकाल रहे है तथा कांग्रेस के गददारों के काले कारनामे सार्वजनिक कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले क्या हुआ है उन्हें उससे कुछ नहीं लेना देना वे संगठन से जुड़े व्यक्ति है उपने आप को सबसे छोटा कार्यकर्ता समझ कर सबको अपने पीछे नहीं आगे चला कर पार्टी संगठन को नया जीवन दूंगा ताकि जिस भी व्यक्ति को पार्टी का टिकट मिले वो यहां से भारी बहुमत से विजयी होकर इस मिथक को तोडऩे में सफल हो सके कि ज्वालामुखी से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती है।

उन्होंने कहा कि वे हर घर पर जाएंगे हर वर्ग क्षेत्र को जोड़ेंगे तथा संतुलित टीम का गठन करेंगे ताकि भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके। उन्हें दिन में सैंकड़ों लोग फोन करके अपने क्षेत्रों में बुला रहे है तथा सुझाव दे रहे है लोगों के दिल में कांग्रेस के लिए प्यार है परंतु यहां कांग्रेसियों को कांग्रेसियों ने ही मारा है ऐसा प्रतीत होता है । परंतु अब परिवर्तन लाने का समय आ गया है। आने वाले समय में नए भास्कर का उदय होगा जो कांग्रेस के लिए संजीवनी तथा कांग्रेसियों के लिए उत्साहवर्धक होगा। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता स्वाभिमान से कहेगा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करना हमारा संकलप है ।

Demo