ज्वालामुखी के समीप निजी बस गिरी, 16 घायल

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के सुरानी धार में आज दोपहर 1 बजे के लगभग पालमपुर से ज्वालामुखी आ रही निजी बाबा ठाकुर बस नं0 एच पी 68 2572 के अनियंत्रित होकर सडक़ के डंगे से पलट कर नीचे गिर जाने से बस में सवार 16 लोगों के बुरी तरह से घायल हो जाने का समाचार मिला है ।

मिली जानकारी के मुताबिक बस का ड्राईबर तेज गति से बस चला रहा था वहीं मोड़ पर एक टैंकर खुंडियां की तरफ जा रहा था उसे रास्ता देते वक्त बस का ड्राईबर संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ।

बस के ड्राईबर संजय कुमार ने बताया कि बस के किसी पुर्जे के टूटने की आवाज आई थी उसके बाद बस हवा में हो गई उसने ब्रेक भी मारी परंतु बस अनियंत्रित हो कर डंगे से नीचे गिर कर लुढक़ गई । उसमें लगभग 20 लोग बैठे थे उनमें से 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गये । ज्वालामुखी में बस के दुर्घटना होने की खबर पहुंचते ही खंड चिकित्सा अधिकारी बी एम भारद्वाज ने 108 नं0 एंबूलेंस घटना स्थल को रवाना कर दी ।

थोड़े ही समय में ऐंबूलेेंस व कुछ वाहनों में घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्वालामुखी में पहुंचाया गया । मौके पर तैनात डा0 विवेक सूद ,डा0 सतिन्द्र वर्मा ने मरीजों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। खंड चिकित्सा अधिकारी बी एम भारद्वाज ने बताया कि मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है उनमें से दो गंभीरावस्था में परूषोतम चंद व पुनी राम को टांडा मैडिकल कालेज के लिए रैफर कर दिया गया है ।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय रत्न ने घायलों का कुश्लक्षेम पूछा तथा डाक्टरों से घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया । उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया कि घायलों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए । कांग्रेसी नेता सुशील रत्न,सतपाल शर्मा अनीष सूद अनिल प्रभा आदि ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है तथा घायलों के शीघ्र कुशन होने की कामना की है । खाद्य आपूर्ती मंत्री रमेश ध्वाला ने प्रशासन को निर्देंश दिये हैं कि घायलों को दवाईयां व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए|

Demo