ज्वालामुखी डिग्री कालेज के सामने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के छात्रों का प्रर्दशन

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में आज दूसरे दिन डिग्री कालेज के सामने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के छात्रों ने जमकर प्रर्दशन किया। कालेज में इसके चलते पठन पाठन का महौल पूरी तरह बाधित रहा। कालेज में छात्र कक्षाओं में नहीं इधर उधर टहलते देखे गये। वहीं कालेज स्टाफ भी अपने में मस्त रहा।

आज यहां कालेज खुलते ही एन एस यू आई के छात्रों ने बीते कल की घटना के विरोध में धरना दे दिया। छात्रों ने अपनी मांगो के साथ स्थानीय विधायक रमेश धवाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महौल बिगडता देख स्थानीय एस एच ओ दौलत राम पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये। कालेज में धरना दे रहे छात्रों की अगुवाई एन एस यू आई के प्रभारी धीरज शर्मा कर रहे थे। गुस्साये छात्रों ने करीब तीन घंटे तक कालेज के बाहर धरना देकर सरकार व स्थानीय विधायक रमेश धवाला के खिलाफ प्रर्दशन किया। जिसकी वजह से जो छात्र बाहर थे वह बाहर ही रह गये। व बाहर वाले कालेज के अंदर नहीं जा सके। बाद में कांग्रेस नेता संजय रतन ने मौके पर आकर छात्रों को आशवासन देकर धरने से हटाया।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कल ज्वालामुखी में स्थानीय विधायक की शह पर पुलिस ने उनके शातिंपूर्ण अंदोलन को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि उनके छात्र शंतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगो के बारे में शिक्षा मंत्री का ध्यान लाना चाह रहे थे। लेकिन कुछ गुंडा तत्व कालेज में घुस आये। व छात्रों को जमकर पीटा। लेकिन पुलिस खामोश रही। उन्होंने अफसोस जताया कि पुलिस के जवानों ने भी उनके संगठन के छात्रों को निशाना बनाया। इस हंगामें एक छात्रा भावना कुमारी को भी चोंटे लगीं हैं। वहीं अजय कुमार ,एन एस यू आई के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, अकुंश शर्मा विभूति कपूर, सचिन ठाकुर,अंकुश व अमित ठाकुर को भी पीटा गया। एक छात्रा की बाजू टूट गयी है। दूसरी को लातों घूंसों से पीटा गया। जो सरासर अत्याचार है।

धीरज ने कहा कि कालेज के सब छात्र चाहते हैं कि यहां प्रिंसिपल की नियुक्ति हो। कालेज का सरकारीकरण हो। परिसर में सुविधाओं का विस्तार हो। लेकिन सरकार इस मामले पर कतई गंभीर नहीं । दो साल पहले भी शिक्षा मंत्री जब कालेज में आये थे। तो उन्होंने जो वायदे किये वह आज तक पूरे नहीं हो पाये हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी तब तक उनका संगठन चुप्प नहीं बैठेगा। व हडताल धरने प्रर्दशन होते रहेंगे।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने टेलिफोन पर इस संवाददाता से बातचीत करते हुये कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस सारे प्रकरण की कडे शब्दों में निन्दा करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कालेज में गुंडागर्दी करने आये लोगों ने लडकियों को भी निशाना बनाया। प्रदेश के दो कबीना मंत्रियों के सामने जब यह सब हो रहा था। तो पुलिस ने किसी अपराधी को क्यों नहीं पकडा। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कालेज की सरकारी करण की मांग करना छात्रों का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी शुरू से कहती रही है कि मौजूदा सरकार भेदभाव कर रही है। लेकिन कांग्रेस अगले चुनावों के बाद सत्ता में आते ही सबसे पहले कालेज का सरकारीकरण करेगी।

Demo