ज्वालामुखी: ज्वालामुखी नगर पंचायत के चुनाव परिणामों ने जहां कांग्रेस की राजनिति को नई दिशा दी वहीं भाजपा को झकझोर कर रख दिया है। चुनाव के परिणाम जो सामने आये उसकी उम्मीद शायद किसी को भी न थी। यही वजह है कि स्थानीय विधायक रमेश धवाला देहरा के बजाये ज्वालामुखी में चुनाव परिणाम सुनने आये थे। लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर खिसक गई। हालांकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। कुल मिलाकर देखा जाये। तो ज्वालामुखी के चुनाव परिणाम भाजपा के लिये किसी झटके से कम नहीं। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला इसी इलाके से विधानसभा में आते हैं। चुनाव परिणामों के बाद अपनी टिपणी में धवाला ने कहा कि पार्टी जनादेश को स्वीकार करेगी। लेकिन जल्द ही इस मामले पर संगठन की बैठक में मंथन किया जायेगा। कि चूक कहां थी। उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस के प्रति निधी नगर पंचायत में चुन कर आये हों लेकिन सरकार विकास के मामले में नगर को पूरी तव्वजो देगी।