ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ कर भिखारियों के बच्चों जो मन्दिर मार्ग ,बस अडडे व अन्य सार्वजनिक स्थलों में भीख मांगते है उन्हें पकड़ कर पुलिस थाने पहुंचाया तथा उनके माता पिता को थाने में बुलाकर उनको चेतावनी दी कि यदि दोबारा इन बच्चों को भीख मांगने के लिए भेजा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । उनसे लिखवा कर लिया गया कि वे भविष्य में अपने बच्चों को भीख मांगने के लिए नहीं भेजेंगे ।
ज्वालामुखी थाना प्रभारी दौलत राम शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के सख्त निर्देश है कि भिखारियों को शहर से खदेड़ा जाए जिस पर पुलिस सख्त है । उन्होंने बताया कि बाहर से मेहनत मजदूरी करने आए लोगों के बच्चे भीख मांगते है यह बच्चे स्कूल में नहीं पड़ते है इनके लिए हालांकि मन्दिर न्यास ने निशुल्क स्कूल भी खोला है परंतु यह बच्चे स्कूल न जाकर भीख मांगने को ज्यादा तबज्जो देते है जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाएगा । ज्वालामुखी पुलिस रोजाना पुरूष व महिला कर्मचारियों को गश्त के लिए भेज देते है । जो भी भिखारी नजर आए उसे थाने में ले जाया जाता है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से भिक्षावृति को दूर करना उनका लक्ष्य है ।