ज्वालामुखी: ज्वालामुखी बस अड्डे के मुख्य द्वार पर पड़े गंदगी के ढेर ने स्थानीय नगर पंचायत के सफाई अभियान की पोल खोल दी है। शहर के प्रवेश द्वार पर लगा गंदगी का ढेर यहां आने वाले हर व्यक्ति का मुह चिढ़ा रहा है, लेकिन नपं की आँखे बंद हैं। पिछले काफी लम्बे समय से यहां पर खुले में गंदगी फैलाई जा रही है, फिर भी न तो नपं ने इसे यहां से अन्यत्र बदलने में दिलचस्पी दिखाई और न ही नपं उन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही कर पाई, जो यहां पर खुले में गंदगी फैंकते हैं।
करीब साल पर पहले तत्कालीन शहरी विकास मंत्री कृष्ण कपूर ने भी बस अड्डे के औचक निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर बने गंदगी के डम्प को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नपं के उदासीन रवैये के कारण मामला ठण्डे बस्ते में चला गया। यही नहीं अभी हाल ही में स्थानीय विधायक एवं मंत्री रमेश ध्वाला ने भी बस अड्डे पर पड़ी गंदगी का कड़ा संज्ञान लिया व डम्प को कहीं दूसरी जगह स्थापित करने के निर्देश दिए, लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। आलम यह है कि लोगों को ज्वालामुखी में प्रवेश करते ही अपने नाक पर रूमाल रखना पड़ता है |