ज्वालामुखी में गणेश कालोनी के वाशिंदों को आज तक मयस्सर नहीं हो पाई सीवरेज सुविधा

Demo ---

धर्मशाला:  ज्वालामुखी शहर के वार्ड नं0 5 में गणेश कालोनी के दर्जन भर घरों को आज दिन तक सीवरेज योजना मयस्सर नहीं हो पाई है जबकि शहर की अस्सी फीसदी सीवरेज योजना पूरी हो चुकी है और पिछले दस सालों से यह योजना काम कर रही है। यहां सीवरेज की पाईपें नहीं बिछा पाने का कारण था जमीनी विवाद क्योंकि यहां के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन से पाईपें न ले जाने के लिये विभाग को न्यायालय में खींच लिया था जिस वजह से यह मामला ठंडे वस्ते में चला गया था परंतु स्थानीय लोगों ने इस बाबत स्थानीय अधिकारियों व अधिशाषी अभियंता आई पी एच विभाग देहरा रोहित दूबे के ध्यान में यह बात लाई खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश ध्वाला व संबन्धित विभाग के मंत्री रविन्द्र रवि के कानों तक यह समस्या पहुंचाई तब कहीं जाकर विभाग ने अन्य विकल्प तैयार कर पाईपें कहीं ओर से ले जाने की योजना बनाई उस पर भी काम शुरू हुआ और लगभग अस्सी फीसदी काम मुकम्मल भी हो गया परंतु फिर कहीं से राजनीति आड़े आ गई और काम फिर ठंडे वस्ते में चला गया जिससे लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है ।

लोगों का कहना है कि एक तरफ तो विभाग सीवरेज कुनैक्शन लेने को कह रहा है वरना पानी के कुनैक्शन काटने की धमकियां दी जा रही है वहीं दूसरी ओर जो लोग सीवरेज कुनैक्शन लेना चाहते है उन्हें सीवरेज कुनैक्श्न नहीं मिल पा रहे है। इस संदर्भ में विभाग के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी धीमान का कहना है कि शेष बचा कार्य भी शीघ्र पूरा हो जायेगा उसके बाद गणेश कालोनी के लोगों को भी सीवरेज कुनैक्शन मिल जायेंगे। उधर मोहल्ले के लोगों नवरतन नाग,राजेश नाग,गोकुल चौधरी,जुगल किशोर,शाम सुंदर,पप्पी शर्मा,सुबोध शर्मा,आदि ने कहा कि यदि उनका कार्य शीघ्र पूरा न हुआ तो वे शीतकालीन प्रवास में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखेंगे ताकि उन्हें राहत मिल सके। अधिशाषी अभियंंता आई पी एच विभाग देहरा रोहित दूबे ने कहा कि शेष कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा लोग थोड़ा संयम से काम लें। शहर में कई स्थान शेष बचे है जहां काम होना बाकी है। वो भी पूरा होगा।