ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रों के शुभारम्भके अवसर पर मदिर के बारिदारों पुजारियों ने मंिदर में आयोजित पूजा अर्चना में भाग लिया। दस दिनों तक चलने वाले इन नवरात्र के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर न्यास सदस्य एवं पुजारी सभा के प्रधान नंदीश्वर शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान विश्व कल्याण, भारतवर्ष के कल्याण व सामाज कल्याण के लिए माँ ज्वाला के मूल मंत्र के सवा लाख जप, सत चंण्डी के तहत दुर्गा सप्तसती के 100 पाठ,51,000 बटुक भैरव जाप , 31,000 गणपति जाप व 31,000 गायत्री जाप किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 36 विद्वान पंडित इस अनुष्ठान में भाग लेंगे। अनुष्ठान का समापन नवमें नवरात्र के दिन दशांश हवन पूर्व आहुति महामाई के खप्पर पूजन व कन्या पूजन के साथ पूरे विधि विधान से किया जाएगा। उधर नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्घालुओं के लिए तैयारियां की जा रही है।