ज्वालामुखी में सीवरेज खस्ताहाल

ज्वालामुखी: प्रदेश के सिंचाई मंत्री रविन्द्र सिंह रवि अक्सर प्रदेश में अपने महकमें के चुस्त दुरूस्त होने के दावे करते हैं लेकिन ज्वालामुखी में हालात कुछ ओर हैं। यहां सीवरेज की पाईप टूटी महीनों हो गये हैं लेकिन देहरा के एक्सीयन को इसकी भनक तक नहीं है। हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत उनसे की थी। लेकिन शिकायत के बाबजूद नही जोडी गई पाईप। नगर के एक मुहल्ले के दर्जनों बाशिदे गन्दे पानी की बदबू से इन दिनों परेशान हो रहे हैं । जिससे लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा फूटा है। सीवरेज की पाईप टूटने से से आस पास महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। विभागीय लापरवाही का आलम है,शिकायत के बाबजूद शहर के बार्ड नम्बर पांच में सीवरेज की पाईप टूट कर पिछले कई महीनो ने गंदा पानी यूंही खुले में बहा रही है लेकिन बाबजूद इसके विभाग अपनी आंखे मूदें वैठा है।

गौरतलब है की पिछले करीब 10 बर्षो से सीवरेज योजना ज्वालामुखी में चालू है लेकिन इस योजना का अभी तक लाभ ज्वालामुखी वासियों को पूरी तरह से नही मिल पाया कही कनैक्शन ही नही दिए जा रहे है। और जंहा दिए जा रहे है,वहां पाईप टूटने के बाद कई महिनों तक दोबारा जोडने को प्रयास तक नही किया जा रहा है। बदबू से दर्जनो घरो को मजबूरन करना पड रहा है परेशानी का सामना। जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी में संदीप शर्मा निवासी बार्ड नम्बर एक ने जब सीवरेज की पाईप टूटी थी तो विभाग से आग्रह किया था की जल्द से जल्द इस पाईप को जोडा जाए क्योकिं इसका गंदा पानी यूंही खुले में वह रहा है। जिससे कोई भी बिमारी घर कर सकती है। और मुंह पर कपडा रखकर गुजरना पड रहा है। लेकिन अधिकारीयों के आश्वासन के बाद अभी तक सीवरेका पाईप लाईन टूटी हुई है। और गंदा पानी यूहीं खुले में वह रहा है। कोई् कार्रवाही अम्ल में नही लाई गई।

ज्वालामुखी के समाज सेवी अशोक गौतम बताया की विभाग द्वारा बकायदा सीवरेज योजना में कनैक्शन लेने पर फिस ली जाती है। बाबजूद इसके विभाग शिकायत के बाबजूद सुविधा नही दे रहा है,उपभोक्ताओ को छला जा रहा है,आईपीएच मंत्री रविन्द्र सिंह रवि से मांग करते है की जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलवाई जाए और जहंा सीवरेज कनैक्शन लोगो को नही दिए गए है उन्हे जल्द से जल्द सीवरेज सुविधा दी जाए। आईपीएच विभाग देहरा अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे के अनुसार ज्वालामुखी में जहां पर भी सीवरेका की पाईप अगर टूटी होगी तो उसे तुरन्त ठीक किया जाएगा।

Demo