ज्वालामुखी: उपंमडल देहरा के तहत पडने वाले ज्वालामुखी क्षेत्र के बाशिदों को आज भी सिंचाई एवं जनस्वास्थय विभाग की सीवरेज योजना की सुविधा से वंचित रहने का मलाल है। हालात यह है की विभाग लगभग पिछले दस बर्षो से सीवरेज योजना को शुरु तो कर दिया लेकिन आज दिन तक शहर के दर्जनो घरो को को सीवरेज कनेक्शन नही दे पाया। शहर के बार्ड नम्बर पांच में गणेश क्लोनी के बाशिदों के दर्जनो घर आज भी सीवरेज सुविधा से महरुम हैं।
विभाग द्वारा तर्क दिया जा रहा है। जंहा से सीवरेज पाईप गुजारी गई है उस जमीन के मालिक ने कोर्ट को स्टे आर्डर थमा दिया है। ऐसे में सीवरेज सुविधा से लोगो को वंचित रहना पड रहा है। इसी तरह से बार्ड नम्बर दो में भी कई घरो को सीवरेज कनेक्शन विभाग नही दे पाया है,कई मामले ऐसे भी सामने आए है जिनकी जी आर तक विभाग ने काट दी है लेकिन इसके बाबजूद घरो में सीवरेज कनेक्शन नही मिल पाया है। पी डब्लयू डी रैस्ट हाउस को भी अभी तक सीवरेज का कनैक्शन नही मिला है। हालाकीं विभाग दावे कर रहा है सीवरेज सुविधा से किसी को भी वंचित नही किया जाऐगा।
गौरतलबहै की सरकार के नियमो के मुताबिक जो व्यक्ति सीवरेज सुविधा होते हुए भी सीवरेज कनैक्शन नही लेगा उसे जुर्माने के तौर पर पानी के कनैक्शन से हाथ धोना पड सकता है यानि विभागीय कार्रवाही मे उनके घर के पानी का कनैक्शन कट सकता है। ऐसे में शहर के बाशिदें जो कनैक्शन की स्वयं मांग कर रहे है उन्हे तो सीवरेज कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के हाथ पांव फूल रहे हैं। और कोई सार्थक प्रयास विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। हालाकिं विभाग ने जिन्होने सीवरेज कनैक्शन नही लिए उन पर शिंकजा कसने की मुहिम शुरु कर दी है लेकिन जिन घरो में विभागीय लापरवाही के चलते सीवरेज कनैक्शन नही मिल सके उन पर कार्रवाही कैसे की जाए यह भी एक प्रश्नचिन्ह है।
स्थानीय बाशिदों राजेश नाग,नवरत्न नाग,सरोज शर्मा,नरेश कुमार,मीना,रीना,कालू का कहना है की विभागीय लापरवाही के कारण दर्जनो घर सीवरेज सुविधा से महरुम है इसके लिए विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है। विभाग को चाहिए की जल्द से जल्द सीवरेज सुविधा से वंचित घरो को सीवरेज कनैक्शन देकर लाभान्वित करे।
विभाग के उदासीन रवैयै के चलते अभी तक दर्जनो घरो को सीवरेज सुविधा नही मिल पाई है।