ज्वालामुखी विस क्षेत्र में चैकडैमों पर व्यय होंगे साढ़े तीन करोड़: ध्वाला

धर्मशाला:  ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में तीन नए चैकडैमों के निर्माण के लिए नाबार्ड के तहत 3 करोड़ 58 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें नगरोटा खड्ड पर 76 लाख, जलंधर लाहड़ में नकेहड़ खडड पर एक करोड़ 11 लाख ज्योली खड्ड में 1 करोड़ 71 लाख की लागत से चैक डैम निर्मित किए जाएंगे।

यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेष ध्वाला ने आज ज्वालाजी निर्वाचन क्षेत्र के अंब-पठियार, भाटी-बोहण में विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि इन चैकडैमों के पानी का उपयोग सिंचाई की स्कीमों के लिए किया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

श्री ध्वाला ने कहा कि प्रदेष सरकार सड़क, स्वास्थ्य पेयजल तथा षिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है तथा इसी दिषा में सभी कार्यों को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर विकास को गति मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेष सरकार ने 353 करोड़ की पंडित दीनदयाल कृशि-बागबानी समृद्धि योजना के साथ दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के दूध गंगा इत्यादि योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई हैं तथा इन योजनाओं का सही रूप में लोगों को लाभ मिले इस के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि ग्रामीण विकास को तेजी लाई जा सके।

Demo