ज्वालामुखी: ज्वालामुखी शहर तथा आसपास के गांवों में आजकल चारों तरफ आवारा पशुओं के जमघट लग रहें है, इससे जहां एक तरफ आवागमन तो बाधित
होता रहता है, तो दूसरी ओर वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि जगह-जगह एन.एच-88 पर लगे पशुओं के लगे जमावड़े से कई दोपहिया वाहन चालक व अन्य लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर अपने हाथ-पैर भी तुड़वा चुके है।
लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पशु दिन भर तो सड़कों पर घूमते रहते है और अंधेरा होते ही खेतों की तरफ अपना रूख कर लेते है तथा यह पशु फसलों को चट कर जाते है। उक्त लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि
आवारा पशुओं पर लगाम लगाकर जनता को राहत प्रदान करें। लोगों ने पंचायत प्रधान व जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि क्षेत्र में छोड़े गए
पशुओं को किसी गौ सदन में भेजा जाए ताकि उनकी फसलें व अन्य सब्जियों के बगीचे भी सुरक्षित रहें।