शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), में भी अब अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। चमियाणा स्थित AIMS और टांडा मेडिकल कॉलेज में इसकी सफल शुरुआत के बाद, अब राज्य सरकार IGMC में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसकी शुरुआत कमला नेहरू अस्पताल (KNH) की महिला मरीजों की गाइनी सर्जरी से की जाएगी, जिसके लिए IGMC में 40 बेड विशेष रूप से आवंटित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी में आकर रोबोटिक सर्जरी करेंगे। इसके अलावा, वे यहां सामान्य (इलेक्टिव) सर्जरी भी करेंगे ताकि दोनों अस्पतालों में महिला रोगियों को बेहतर और सुगम इलाज मिल सके। यह व्यवस्था शुरुआती तीन महीनों के लिए ट्रायल आधार पर शुरू की जाएगी, जिसके बाद इसकी समीक्षा कर आगे के बदलाव किए जाएंगे।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आईजीएमसी में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक नई डायग्नोस्टिक लैब भी स्थापित की जा रही है, जिसके लिए राशि जारी कर दी गई है। इस लैब के शुरू होने से केएनएच से आने वाली महिला मरीजों के इलाज में भी काफी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में प्रदेश के सभी अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनरी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि लोगों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।