सोलन: जिला की अर्की पुलिस ने मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले एक अंतरराज्यीय चोर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिलायंस जियो के टावर से लाखों रुपये के उपकरण चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बैटरियां बरामद कर ली हैं और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

मामले की शुरुआत 10 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर बाबू सिंह देशवाल ने अर्की थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनकी कंपनी हिमाचल में रिलायंस जियो (RJIL) के टावरों के रखरखाव का जिम्मा संभालती है। शिकायत के मुताबिक, 8 अक्टूबर 2025 को उन्हें सूचना मिली थी कि अर्की तहसील के ग्राम बामी की बैंसिक स्थित टावर साइट से तीन महंगी बैटरियां (100AH) और दो रेक्टिफायर गायब हैं। चोरी हुए इन उपकरणों की कीमत करीब 90,000 रुपये आंकी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू की थी।
चूंकि घटना के कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं थे, इसलिए अर्की पुलिस की टीम ने आधुनिक तकनीकी साक्ष्यों (Technical Surveillance) का सहारा लिया। कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस की जांच की सुई उत्तर प्रदेश की ओर घूमी। अंततः 26 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने यूपी के मेरठ जिले के जागृति विहार इलाके में दबिश दी और वहां से 45 वर्षीय आरोपी आनंद कुमार, पुत्र ईशाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई तीनों बैटरियां बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने वह वाहन भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने और सामान ढोने के लिए किया था। आरोपी आनंद कुमार को 26 दिसंबर को ही माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या इस आरोपी के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं और क्या उसने हिमाचल के अन्य हिस्सों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।