हमीरपुर : टौणी देवी पुलिस ने आज शाम को झनिकर के समीप अवैध शराब पकड़ी है जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस चौकी टौणी देवी इंद्रजीत शाम कर्मचारियों सहित झनिकर के समीप गश्त पर थे तो एक व्यक्ति बोरू उठाए हुए डुंगी की तरफ से आया।
शक होने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उठाए हुए बोरू को चेक किया तो बोरू से 07 बोतलें देसी शराब बिना लाइसेंस / परमिट के बरामद की गईं। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र पृथ्वी चन्द गांव छों डाकघर बराड़ा तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर बताया। अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है। ए.एस.पी विजय सकलानी ने मामले की पुष्टि की है।