ट्रांस-हिमालय की जैव विविधता पर 28 मई 2025 को सोलन में हैकथॉन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के 110 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जैव विविधता संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के अंतरगर्त भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, उच्च उच्छाय क्षेत्रीय केन्द्र, सोलन मे ट्रांस-हिमालय की जैव विविधता पर 28 मई 2025 को हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा हैं। हैकथॉन में ट्रांस-हिमालय क्षेत्र जैसे लेह-लद्दाख, स्पीति वैली, श्रीनगर, कारगिल इत्यादि से लगभग 48 प्रतिभागी, 140 से अधिक रिसर्च स्कालर और यूनिवर्सिटी फैकल्टी मेम्बर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, डॉ. वाई एस परमार यूनिवर्सिटी नौणी, इटरनल यूनिवर्सिटी बडू-साहिब, शूलिनी विश्वविद्यालय भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की जैव विविधता के सामने आने वाली तत्काल चुनौतियों के लिए अभिनव, प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान विकसित करना है। इसमें सभी पृष्ठभूमियों जैसे जीव विज्ञानी, डिजाइनर, डेवलपर्स, पर्यावरणविद, ऐप, एल्गोरिदम, मॉडल, प्रोटोटाइप और यहां तक कि नीति प्रस्ताव बनाने में योग्य प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। यह प्राकृतिक दुनिया की रक्षा के लिए लड़ाई में अपनी रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और समस्या-समाधान कौशल दिखाने का अवसर है।

प्रभारी आधिकारी डॉ. अवतार कौर सिद्धू ने बताया कि भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के हैकथॉन प्रथम लेवल का कार्यक्रम पूरे देश भर के 16 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजन हो रहा है द्वितीय स्तर के लिए प्रथम लेवल के विजेताओं की प्रतियोगिता होगी और अंतिम व तृतीय स्तर का आयोजन 30 जून, 2025 को कोलकाता मे होगा। इस कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव शीर्ष तीन प्रस्तुतियों को राष्ट्रीय विजेता के रूप में सम्मानित करेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।