ज्वालामुखी: ठिठुरती ठंड में ज्वालामुखी मंदिर में भी श्रद्घालुओं का आना बंद ज्वालामुखी इन दिनों हाड कंपा देने वाली ठंड के आगोश में है। जिससे ज्वालामुखी मंदिर भी प्रभावित हो रहा है। इन दिनों इस मंदिर नगरी के हाल बेहाल हैं। अभी कुछ दिन पहले तक यहां मंिदर में दर्शनों के लिये लंबी कतारें लगती थीं। लेकिन इन दिनों यह नजारा लगभग खत्म हो गया है। मंदिर सुनसान नजर आता है। बाहर से आने वाले श्रद्घालु न के बराबर आ रहे हैं। जिससे नगर की रौनक लगभग खत्म हो गयी है।
इस सबसे सब के काम धंधे भी ठप्प होकर रह गये हैं। नगर में होटल चला रहे राजन ने बताया कि कुछ दिनों से उनका कारोबार लगभग बंद हो गया है। यही हाल दूसरे गैस्ट हाऊस वालों का है। मंदिर मार्ग पर प्रशाद की दुकान चला रहे अमन ने बताया कि कारोबार ठप्प होने की मूल वजह ठंड है। ठंड की वजह से बाहर से आने वाले लोग नहीं आ पा रहे हैं। फिलवक्त हालात में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। जिससे हर कोई निराश है।