डाॅ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना में दिया जा रहा 20 लाख का ऋण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला सिरमौर में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अनुमोदित सांस्कृतिक दलो ने आज विकास खण्ड तिलोरधार की ग्राम पंचायत शमाह पामटा व बलदवा बोहल खुईनल, विकास खण्ड  संगडाह के घंडूरी व भवाई तथा  विकास खण्ड राजगढ के राजगढ व शलाणा के बेहड गांव में कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं  लोगों तक पहुंचा ।

इस दौरान कलाकारों ने गीत व नाटक द्वारा बताया कि प्रदेश सरकार डाॅ.वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20 लाख रुपये का ऋण मात्र  एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना से इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, पेरा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, विधि सहित विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्साें, ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

education loan

कार्यक्रम में सरकार गांव के द्वार, हिम गगां योजना, राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल व मुख्य मंत्री चिकित्सा सहायता कोष से सहायता राशि प्रदान किए जाने की  विस्तृत जानकारी दी।

--- Demo ---

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।