Demo

डिप्रेशन की शिकार महिला की हैवी डोज लेने से मौत

नाहन: कालाआम्ब के अंतगर्त त्रिलोकपुर क्षेत्र में डिप्रेशन की शिकार एक महिला की हैवी डोज लेने से मौत हो गई । महिला को गंभीर अवस्था में नाहन अस्पताल में भी लाया गया था । लेकिन चिकित्सक महिला को बचा नहीं पाए । इस दौरान महिला के भाईयों ने अपनी बहन की मौत के लिए अपने जीजा को जिम्मेवार ठहराया है । जानकारी के अनुसार कला देवी उम्र 37 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर ने गुरूवार रात्रि ज्यादा दवाई खा ली थी जिसके चलते वह गंभीर अवस्था में पंहुच गई । बताया गया कि महिला  डिप्रेशन के रोग की शिकार थी तथा उसका ईलाज धर्मपुर से चल रहा था । षुक्रवार को महिला को गंभीर अवस्था में नाहन अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई । डीएसपी बबीता राणा ने इस बाबत पुष्टि करते बताया कि महिला को नाहन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन गंभीर अवस्था के कारण वह बच न सकी। उन्होनें बताया कि अभी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है उसके पश्चात ही आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी ।

नाहन: कालाआम्ब के अंतगर्त त्रिलोकपुर क्षेत्र में डिप्रेशन की शिकार एक महिला की हैवी डोज लेने से मौत हो गई । महिला को गंभीर अवस्था में नाहन अस्पताल में भी लाया गया था । लेकिन चिकित्सक महिला को बचा नहीं पाए । इस दौरान महिला के भाईयों ने अपनी बहन की मौत के लिए अपने जीजा को जिम्मेवार ठहराया है । जानकारी के अनुसार कला देवी उम्र 37 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर ने गुरूवार रात्रि ज्यादा दवाई खा ली थी जिसके चलते वह गंभीर अवस्था में पंहुच गई ।

बताया गया कि महिला  डिप्रेशन के रोग की शिकार थी तथा उसका ईलाज धर्मपुर से चल रहा था । षुक्रवार को महिला को गंभीर अवस्था में नाहन अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई । डीएसपी बबीता राणा ने इस बाबत पुष्टि करते बताया कि महिला को नाहन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन गंभीर अवस्था के कारण वह बच न सकी। उन्होनें बताया कि अभी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है उसके पश्चात ही आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी ।