डीजल चोरी मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Photo of author

By संवाददाता

 कुल्लू: जिला में हुई एक डीजल चोरी घटना में पुलिस के पिओ सेल ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस के पीओ सेल ने (30) पवन कुमार पुत्र दुनीचंद सलूनी जिला चंबा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त व्यक्ति को जेएमआईसी कुल्लू ने 13 नवंबर 2019 को वांछित अपराधी करार दिया था उसके बाद पुलिस को उक्त व्यक्ति की तलाश थी।

लिहाजा अब उक्त व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पवन कुमार के खिलाफ 22 दिसंबर 2013 को कुल्लू में हुए डीजल चोरी मामले में सदर थाना में आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।