श्री रेणुका जी: डी.ए.वी.एन. पब्लिक स्कूल ददाहु में रविवार को वर्ल्ड फादर्स डे के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अभिभावक भी शामिल हुए, सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में पूजा जस्सल, कविता गुप्ता और राहुल शर्मा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई |
इस भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं व दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, भाषण प्रतियोगिता का विषय था “मेरा पिता मेरा अभिमान” इस प्रतियोगिता में सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कल्पना शर्मा ने दूसरा स्थान और साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सपना और हिमानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया |
विद्यालय की अध्यापिका कविता गुप्ता ने मंच का संचालन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वर्ल्ड फादर डे के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन सभी पिताओं की मेहनत और उनके अपने परिवार के प्रति समर्पण के भाव को समर्पित किया गया है। अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान इंद्र प्रकाश गोयल ने विद्यालय प्रशासन की अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ल्ड फादर्स डे को मनाना अपने आप में एक उच्च कोटि की पहल है।
विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान इंद्र प्रकाश गोयल ने भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया |