सोलन: एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की मेधावी छात्रा दीप्ति गर्ग ने डी. फार्मेसी में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा आयोजित परीक्षा में इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है।
डी. फार्मेसी के 2022-2024 बैच की छात्रा दीप्ति को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार और मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है।

इस अवसर पर, संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निदेशक शचि सिंह और कार्यशाला प्रभारी डॉ. अवनीत गुप्ता ने दीप्ति गर्ग को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दीप्ति की सफलता अन्य छात्रों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है और सभी को कड़ी मेहनत कर इसी तरह के उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।
संस्थान के सभी शिक्षकों और छात्रों ने दीप्ति को उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।