डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान संपर्क अभियान के अंतर्गत सोलन में कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान संपर्क अभियान के अंतर्गत आज सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा रेहड़ी-फ़हड़ी एवं झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती ने सहभागिता निभाई। उनके साथ वार्ड पार्षद रेखा साहनी तथा सोशल मीडिया विभाग के शिमला संसदीय क्षेत्र संयोजक विक्रम मट्टू भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वार्ड के कई परिवारों से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन, उनके योगदान की जानकारी दी गई। संपर्क के दौरान यह भी बताया गया कि किस प्रकार भाजपा उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचा रही है।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अभियान की भावना को समझाते हुए अनुसूचित जाति से संबंधित प्रबुद्ध लोगों से विशेष संवाद किया और अभियान के पत्रक वितरित किए। यह संपर्क अभियान भाजपा के राष्ट्र निर्माण व सामाजिक समरसता के संकल्प को और मज़बूती प्रदान करता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।