डॉ.संजय शांडिल ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता, सीएम ने दी बधाई

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के बेटे डॉ.कर्नल संजय शांडिल ने मंगलवार कोअपने पैतृक क्षेत्र ममलीग में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. संजय शांडिल कुछ माह पहले ही भारतीय सेना से कर्नल पद से सेवानिवृत होने के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कर्नल संजय का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्नल संजय ने राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका अनुभव और समर्पण कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

डॉ. कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि वह सदैव पार्टी हित को सर्वोपरि रखेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने अपने पिता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल का भी धन्यवाद किया और कहा कि अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर देश सेवा व जन सेवा की भावना से कार्य करूंगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।