तिबतियन संस्थान/स्कूलों में एलपीजी की आपूर्ति करेगी मै. तिबतियन गैस एजैंसी

धर्मशाला: मैसर्ज तिब्बतन गैस एजैंसी, मक्लोडगंज द्वारा कांगड़ा जिला में सभी तिबतियन संस्थानों एवं स्कूलों में रसोई गैस की आपूर्ति की जायेगी। इस आश्य की अधिसूचना आज जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा, आरएस गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूल्यन आदेश 1977 की धारा-3 के अन्तर्गत जारी करते हुए रसोई गैस के वितरण फोकल प्वांईट की दरें भी निर्धारित की गई है।

अधिसूचना के अनुसार मैसर्ज तिब्बतन गैस एजैंसी द्वारा तिबतियन पालपुंग संस्थान भटून(बैजनाथ), टीसी विलेज स्कूल सोजा(बैजनाथ), केडीटीएल कर्मा द्रूबगु थ्रैगलिंग, डीपीजेजी संस्थान गांव भटोली और त्रिलोपा संस्थान गांव नाईगल में रसोई गैस भाड़ा सहित 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की दर 345 रूपये प्रति सिलैंडर निर्धारित की गई है जबकि कंमगार ड्रूप कालेज टासीजौंग में 342 रूपये, प्रशासक तिब्बतन महिला होस्टल ट्रेहल पडयाखर और टीसी विलेज गोपालपुर धराती में 340 रूपये, बीड तिब्बतन कालोनी बीड़ एण्ड चौगान में 348 रूपये रसोई गैस सिलैंडर की दरें निर्धारित की गई हैं।

Demo