तिब्बतियन जनगणना में सहयोग दें: मणिका

Demo ---

धर्मशाला: निदेशक, सम्पर्क कार्यालय, मक्लोडगंज, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार , श्रीमती मणिका जैन ने तिब्बतियन समुदाय से भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई राष्ट्रीय जनगणना-2011 में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आह्वान किया है ताकि जनगणना के सही आंकड़े सरकार को प्रस्तुत किये जा सकें। श्रीमती मणिका जैन आज मक्लोडगंज स्थित विदेश मंत्रालय के सम्पर्क कार्यालय में जिला प्रशासन एवं तिब्बतियन प्रशासन के मध्य जनगणना-2011 बारे एक बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनगणना की समृद्घ परम्परा है जिसे विश्व की सर्बश्रेष्ठ जनगणना में एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि जनगणना के आधार पर एकत्रित आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की योजनाएं तैयार की जाती हैं, जिसके लिये जनगणना का सटीक एवं सही होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संदीप कुमार ने कहा की भारत सरकार द्वारा जिला में प्रथम चरण की जनगणना का कार्य 7 अप्रैल से आरम्भ कर दिया गया है, जिसमें प्रथम चरण के दौरान 22 मई, 2010 तक मकानों का सूचीकरण एवं गणना तथा राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर को तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने तिब्बतियन समुदाय से आग्रह किया कि वह इस कार्य में अपना सहयोग दें ताकि इस समुदाय के किसी भी व्यक्ति की प्रवृष्टि जनगणना रजिस्टर से न छूट जाए। उन्होंने बताया कि यदि कोई विदेशी नागरिक पिछले छ: मास से यहां रह रहा है और अगले छ: मास तक यदि वह यहां रहना चाहता है तो ऐसे विदेशी नागरिक की भी जनगणना की जाएगी।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि जो तिब्बतियन नागरिक जनगणना में अपना नाम दर्ज नहीं करवाएंगे, उन्हें भा रत एवं प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे पहचान-पत्र, राशन कार्ड, गाड़ी का पंजीकरण एवं लाइसैंस इत्यादि बनाने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इस बार होने वाली जनगणना अपने आप में ऐतिहासिक जनगणना होगी जिसमें सभी व्यक्तियों को विशेष कोड प्रदान करके राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी किये जाएंगे ताकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति की अलग पहचान बन सके। इसके अतिरिक्त इस बार जनगणना का कार्य पंचायत एवं बार्ड को आधार मानकर किया जाएगा, जबकि अतीत में केवल राजस्व गांवों की ही जनगणना की गई है।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने तिब्बतियन समुदाय से आग्रह किया कि जनगणना कार्य में लगे प्रदेश सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने परिवार व आबास इत्यादि का पूर्ण व सही ब्यौरा प्रदान करें।