तीन वर्षों में नाहन क्षेत्र को मिली 20 सड़कों की सौगात, कई परियोजनाओं पर काम जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नाहन के विधायक अजय सोलंकी के पूछे प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी दी कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में गत तीन वर्षों के भीतर 31 जुलाई 2025 तक 20 नई सड़कों की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के 48 गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

मंत्री ने बताया कि इन 20 सड़कों में से 7 सड़कें वन क्षेत्र के अधीन आती हैं। इनमें से 5 परियोजनाओं को वन विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 2 सड़क परियोजनाएं अभी वन स्वीकृति की प्रक्रिया में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वीकृति और बजट का प्रावधान होगा, इन सड़कों पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

तीन वर्षों में नाहन क्षेत्र को मिली 20 सड़कों

स्वीकृत सड़कों में जुड्डा का जोहड़ से गाड्डा तक संपर्क मार्ग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार जमटा से बिरला राजबन सड़क पर 95 प्रतिशत और ददाहू से बेचड़ का बाग सड़क पर लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जमटा से महीपुर बेचड़ का बाग सड़क, जैथलघाट से कून सड़क, तथा झमीरिया से रामाधौण सड़क जैसी परियोजनाओं पर आंशिक कार्य चल रहा है। झमीरिया-रामाधौण सड़क के लिए रक्षा बल की भूमि का मुआवजा भी लंबित है, जिसका भुगतान बजट प्राप्त होते ही किया जाएगा।

इसके अलावा जब्बल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कंडईवाला खरकों सड़क को वन विभाग से एफ.सी.ए. स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन लगभग ₹1.53 करोड़ की निधि जारी होने का इंतजार है। सैनवाला-झमीरिया-चारूवाला-कोटला पुल सड़क और क्यारी से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सड़क जैसी परियोजनाएं अभी वन विभाग की स्वीकृति प्रक्रिया में हैं।

वन क्षेत्र से संबंधित कुल 7 परियोजनाओं में से भूडपुर संपर्क मार्ग, कौंथरो-डांडीपुर सड़क, मक्कड़वाली-कून स्कूल सड़क और एनएच-07 से बाला सुंदरी गौशाला-बोगरिया पंप हाउस सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से कुछ कार्य बजट प्रावधान की प्रतीक्षा में हैं। वहीं सैनवाला-झमीरिया-कोटला पुल सड़क तथा क्यारी सड़क अभी प्रक्रियाधीन हैं।

नाहन क्षेत्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत अन्य परियोजनाओं में चबाहां-थलब से सैन की सैर सड़क, सलानी-हरिजन बस्ती मार्ग, मंडलाह गांव सड़क, ढांगवाला-जोहड़ीवाला सड़क, खैरवाला-झुंडावाला सड़क और बनेठी संपर्क मार्ग शामिल हैं। इनमें से कई सड़कों पर शुरुआती कार्य जैसे कटिंग, पक्कीकरण या आंशिक निर्माण हो चुका है, जबकि शेष कार्य बजट आवंटन के बाद आगे बढ़ेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।