तीसरे ही महीने ढह गई अस्पताल की दीवार

Demo ---

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के पास डोला भरियाणा सेहत केन्दर में तीन महीने ही पहले बनी चारदीवारी की दीवार ढह गई इलाके में इन दिनों इस मामले को लेकर खासी चरचा है। इलाके के लोगों में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ खासा गुस्सा है। डोला जिला कांगडा की दुर्गम पंचायत है। जहां आज भी लोग पैदल आते जाते हैं। प्रदेश सरकार ने कुछ साल पहले ही यहां पी एच सी बनाने का ऐलान किया था जिसका काम अभी चल रहा है। स्थानीय पंचायत के प्रधान कुलबंत सिंह ने बताया कि करीब तीन लाख की लागत से तीन माह पहले ही यह चारदीवारी बनाई गयी थी। लेकिन यह हवा के झोंके से ही ढह गई। जोकि सरासर विभागीय लापारवाही का नमूना है। जिससे लोगों में गुस्सा है। इस मामले की जांच होनी चाहिये।

देहरा के एक्सीयन बी एस भारद्घाज ने कहा कि निर्माण में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। मामले की वह जांच करवा रहे हैं। लिहाजा निर्माण में कहीं कोई गडबड पाई गई तो बकौल उनके ठेकेदार के खिलाफ कडे कदम उठाये जायेंगे।