तेवतिया-राशिद ने राजस्थान का विजयरथ रोका, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट हराया

नाहन : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में मैच की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 3 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए, इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

gujrat tittens

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत धीमी रही है, हालांकि टीम ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेंद में सर्वाधिक 72 रन बनाये । टीम को जीत दिलाने में अंतिम 2 ओवर में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अहम भूमिका निभाई।

टीम को आखिरी 2 ओवर में 35 रन चाहिए थे। गुजरात ने 19वें ओवर में 20 रन बटोरे, जिसके बाद टीम को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए था। राशिद खान ने शुरुआती 3 गेंद में 2 चौके लगाए। पांचवीं गेंद पर 3 रन चुराने के प्रयास में राहुल तेवतिया रन आउट हो गए। लेकिन राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राशिद खान ने 11 गेंद में 24 और राहुल तेवतिया ने 11 गेंद में 22 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में लगातार चार जीत के बाद पहला मुकाबला हारी है, जबकि गुजरात टाइटंस की ये तीसरी जीत है।

Demo