नाहन : सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग श्रद्धालु की सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामेश्वर दास (65) निवासी शहजादपुर, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर दास अपने परिजनों के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर परिसर में प्रवेश कर दर्शन के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वे असंतुलित होकर बैठ गए। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और पास की प्रसाद दुकान के मालिक ने तुरंत सहायता का प्रयास किया। दुकान मालिक ने परिजनों से उन्हें अपनी निजी गाड़ी में नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद परिजन उन्हें वापस अपने घर ले गए। मृतक के पुत्र रिंकू शर्मा ने बताया कि उनके पिता की मौत हृदयघात के कारण हुई है। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे और सामान्य रूप से मंदिर दर्शन के लिए आए थे।
पुलिस को दी गई जानकारी में मृतक के पुत्र रिंकू शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक स्वाभाविक मृत्यु है, जिसके चलते पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। प्रशासन की ओर से भी इसे आकस्मिक व प्राकृतिक कारणों से हुई मौत माना जा रहा है।
इस घटना के बाद मंदिर परिसर में कुछ समय के लिए शोक का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि विशेषकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति दर्शन के दौरान सावधानी बरतें तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें।