त्रिलोकपुर में 06 और 07 अक्तूबर को पशु मण्डी का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

नाहन: उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चौहान ने सोमवार को यहां बताया कि ज़िला के किसानों की सुविधा के लिए त्रिलोकपुर में 06 और 07 अक्तूबर को पशु मण्डी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही दूध गंगा परियोजना के लाभार्थी इस मण्डी में पहुंचकर पशु खरीद व बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति या किसान इस मण्डी से पशु खरीदने या बेचने के लिये आयेंगे उनका प्रशासन की ओर से ठहरने व खाने का प्रबन्ध किया जायेगा तथा पशुओं के लिये गेहू का भूसा मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मण्डी के आयोजन से पशुओं को खरीदने व बेचने के लिए ज़िला के किसानों को राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।