त्रिलोकपुर शाखा ने NABARD के सहयोग से पोठिया में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा ने NABARD के सहयोग से पोठिया में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

शिविर में बैंक के लिपिक मनोहर लाल ने स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना शामिल हैं।

साथ ही, उन्होंने बैंक की विभिन्न बचत और ऋण योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, सपनों का संचय योजना (छात्रों के लिए), PIGMY बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, जे. एल. जी., एस. एच. जी., गृह ऋण और अन्य बीमा योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

मनोहर लाल ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के उपयोग, एटीएम लेन-देन में सावधानियां बरतने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत भी दी। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग का सही उपयोग करने और बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान धीरदत्त जनीकांत बाला, सुषमा देवी, सुनीता, अमरावती, आंगनवाड़ी अध्यापक सरोता देवी, बीरबल सिंह, कुलदीप सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।