ददाहू अपर बाजार में अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस की कार्यवाही, चालान काटे

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ददाहू के ऊपरी बाजार में सड़क के दोनों और की गई मोटरसाईकिल की अवैध पार्किंग को लेकर आज स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, कुछ दोपहिया वाहनों के चालान काटे हैं | उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही हिल्स पोस्ट ने इस मामले को स्थानीय लोगों के आग्रह पर प्रकाशित किया था | अपर बाजार की सड़क के दोनों और खड़े किए गए दोपहिया वाहनों की वजह से आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी वाहन का भी यहां से निकलना सम्भव नही हो पाता है |

challan

वंही ग्राम पंचायत ददाहू के सफाई कर्मचारी भी कचरे के निपटारे के लिए लगाए गए वाहन को निकालने के लिए परेशानी से गुजरते हैं | सड़क के बीचों बीच खड़े मोटर साईकिल सफाई कर्मचारियों के लिए घंटों परेशानी का कारण बनाते हैं | स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि स्थानीय लोगों को इस अवैध पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकेगी |

ददाहू के ऊपरी बाजार में अवैध पार्किंग बनी सिरदर्द, सफाई कर्मचारी परेशान