ददाहू अस्पताल के समीप कार दुर्घनाग्रस्त

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ददाहू अस्पताल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सीढ़ियों में गिर गई | दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोट आई है | स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शरू कर दी है |

dadahu car

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार चालक अपनी कार HP-17-7726 को चला कर से ददाहू से श्री रेणुका जी की ओर जा रहा था | बताते हैं कि अचानक मोड़ पर चालाक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से बाहर गिरी नदी की और जाने वाली सीढ़ियों में जा गिरी | बताया जाता है कि दुर्घटना के समय दो लोग सीढ़ियों से ऊपर की तरफ आ रहे थे जिन्होंने समय रहते छलांग लगा कर अपनी जान बचाई |