नाहन : ददाहू और इसके आसपास के क्षेत्रों में 29 दिसंबर 2024, रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह रुकावट ददाहू विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी सब-स्टेशन में लाइनों की मरम्मत और आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए ददाहू विद्युत उपमंडल की एसडीओ कोमल शर्मा ने बताया कि यह कार्य सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा।
यह बिजली कटौती 33/11 केवी सब-स्टेशन ददाहू और 33/11 केवी सब-स्टेशन संगडाह के साथ-साथ इससे जुड़े सभी फीडरों को प्रभावित करेगी। इस कारण ददाहू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों और कस्बों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।
एसडीओ कोमल शर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कार्य विद्युत लाइनों की मरम्मत और भविष्य में बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। एसडीओ ने बताया कि यदि 29 दिसंबर को मौसम खराब होता है, तो शटडाउन की तिथि और समय में बदलाव किया जा सकता है।