नाहन : अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी-2025 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए ददाहू क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी गिरी-ददाहू लाईन पर मुरम्मत व आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। यह कार्य 25 अक्तूबर (शनिवार) को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रस्तावित है।
इस दौरान 33/11 केवी सब-स्टेशन ददाहू व 33/11 केवी सब-स्टेशन संगड़ाह सहित इनसे जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। परिणामस्वरूप ददाहू सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों व कस्बों में दिनभर बिजली बंद रहेगी।

विभाग ने बताया कि मुरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल ददाहू ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान सहयोग प्रदान करें और सावधानी बरतें।