श्री रेणुका जी: राजकीय उच्च कन्या पाठशाला ददाहू की सातवीं कक्षा की छात्रा सिमरन वर्मा ने माइंड स्पार्क प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | खंड स्तरीय माइंड स्पार्क प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक किया गया था | ऑनलाइन माध्यम से हुई इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च कन्या पाठशाला ददाहू की सिमरन वर्मा और द्राबिल स्कूल की दीपिका ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया |
बी.आर.सी.सी. ददाहू शिक्षा खंड विजेश अत्री ने इस अवसर विजेता छात्राओं को माइंड स्पार्क पुरस्कार प्रदान किया | इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह व राजकीय उच्च कन्या पाठशाला ददाहू की प्रधानाचार्य उषा रानी अन्य अध्यापक तथा अभिभावक उपस्थित थे |