नाहन : हिमाचल प्रदेश के शीर्ष पांच सीमेंट डीलरों में शामिल ददाहू के आर.एस. सबरवाल ट्रेडर्स के संचालक और युवा व्यवसायी अमित सबरवाल को बैंकॉक में आयोजित वार्षिक डीलर सम्मेलन 2025 में चैंपियन अवार्ड का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह सम्मान बैंकॉक के पटाया शहर में हुए सम्मेलन के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के जोनल हेड विवेक जैन, रीजनल हेड यदुविन्द्र सिंह राठौड़ और सोलन–सिरमौर डिपो इंचार्ज मनोज शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

वित्त वर्ष 2024-25 में ददाहू स्थित आर.एस. ट्रेडर्स ने प्रदेश स्तर पर टॉप-5 बेस्ट सेल डीलरों में जगह बनाई। साथ ही, प्रदर्शन के आधार पर आकलन में दूसरा स्थान हासिल कर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया।
अमित सबरवाल का मानना है कि सीमेंट उत्पाद को केवल धन अर्जित करने का साधन मानना सही नहीं है। उनका उद्देश्य ग्राहकों को ऐसा उत्पाद उपलब्ध कराना है जो घरों और इमारतों के निर्माण में टिकाऊ और गुणवत्ता के उच्च मानकों पर खरा उतरे।
इसी सोच के तहत वे नियमित रूप से ग्राहक–डीलर बैठकें और राजमिस्त्री बैठकें आयोजित करवाते हैं, ताकि उपभोक्ताओं और कारीगरों की शंकाओं का समाधान सीधे कंपनी के विशेषज्ञों से हो सके। इसके अतिरिक्त, कंपनी की पहल पर घर–द्वार और निर्माण स्थल पर सीमेंट परीक्षण वाहन उपलब्ध करवाकर ग्राहकों की संतुष्टि को भी सुनिश्चित किया जाता है।
यह उपलब्धि न केवल आर.एस. सबरवाल ट्रेडर्स के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।