Demo

ददाहू के ऊपरी बाजार में अवैध पार्किंग बनी सिरदर्द, सफाई कर्मचारी परेशान

श्री रेणुका जी: ददाहू के ऊपरी बाजार में सड़क के दोनों और की गई मोटरसाईकिल की पार्किंग स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंचायत के सफाई कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गई है | सड़क के दोनों और खड़े किए गए दोपहिया वाहनों की वजह से आपातकालीन स्थिति में इस क्षेत्र में किसी भी वाहन का यहां से निकलना सम्भव नही हो पाता है |

dadahu upper bz

कई बार तो आसपास के ग्रामीण अपने मोटरसाईकिल यहां खड़े करने के बाद कई-कई हफ़्तों बाद लौटने हैं | यहां खड़े कुछ मोटर साईकिल तो छः महीने से अधिक समय से यहां खड़े हैं | स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस और कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई | उल्लेखनीय है कि प्रातःकालीन ग्राम पंचायत ददाहू का कचरे के निपटारे के लगा वाहन भी इसी मार्ग से निकलता है, लेकिन बीच सड़क में खड़े वाहनों के कारण सफाई कर्मचारियों को मोटर साईकिल हटाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती है |

dadahu upper bzr

स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए | ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े |