श्री रेणुका जी: एबीवीपी की ददाहू इकाई ने मंगलवार के दिन डिग्री कॉलेज ददाहू में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एबीवीपी ने 74 वां स्थापना दिवस मनाने के उपलक्ष में इस शिविर का आयोजन किया। ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर निशि ने आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी के सामने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सब दानों से बढ़कर है, जिससे किसी मनुष्य की जान बच सकती है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनमें 3 महिलाएं व 28 पुरुषोंं ने रक्तदान किया। शिविर में 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
एबीवीपी के प्रेसिडेंट नरेश ठाकुर ने बताया कि इन सभी रक्त दाताओं को रक्त दान देने के सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं । इस अवसर पर डॉक्टर निशि के साथ आई टीम में राजेंद्र, इंदर सिंह स्टाफ नर्स पूनम, मदन सहित ए.बी.वी.पी ददाहू इकाई के नरेश ठाकुर,अभिषेक शर्मा, अमनदीप वालिया, ऋषभ कुमार, मनीष, नवीन कुमार, अनुज गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे