ददाहू बस अड्डे का भवन को गिराया जाएगा

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार के बीचों बीच बना बस अड्डा लंबे समय से विवादों में है | बुधवार के दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी द्वारा बस स्टैंड की नाप-नपाई करवाई गई। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने बताया कि पुराने बस अड्डे के भवन को गिराया जाएगा, क्योंकि यह भवन  खस्ताहाल हाल हो चुका है।

dadahu bus stand

हिमाचल पथ परिवहन निगम श्री रेणुका जी के बस स्टैंड को अब गिरा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस भवन को पहले ही अनसेफ घोषित किया गया है, जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड मैनेजमेंट कमेटी नए बस अड्डे का निर्माण करेगी। जिसके लिए विभाग ने ड्राइंग आदि बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि विभाग की लगभग 16 बिस्वा जमीन की निशानदेही करवा दी गई है। डिस्मेंटल के बाद पूरा प्लाट बनाया जाएगा। जिसमें सुलभ शौचालय वेटिंग रूम और स्टाफ रूम का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।