ददाहू बाजार पहुंचे DSP शक्ति सिंह, कोरोना कर्फ्यू का पालन का किया आग्रह

संगड़ाह: उपमंडल पुलिस अधिकारी डीएसपी शक्ति सिंह ने अपनी टीम के साथ रेणुका जी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तथा बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लोगों को सरकार द्वारा दिनांक 7 से 16 मई तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के आदेश दिए तथा लोगों से आग्रह किया गया कि जो जहां भी है वहीं पर रहे तथा बिना वजह बिना मास्क के घर से बाहर न निकले। यदि किसी को भी कोई आपातकाल स्थिति पैदा होती है तो वहां टोल फ्री नंबर 104, हेल्पलाइन नंबर 1070 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं तथा जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ले सकते हैं।  

उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि ऐसी परिस्थिति में घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले तथा अपना पहचान पत्र हमेशा अपने साथ रखें तथा पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा मांगे जाने पर अवश्य दिखाएं। उन्होंने बताया कि दिनांक 7 सुबह 6:00 बजे से 16 तक सभी जगह पर धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई है जिसके तहत 5 से अधिक लोग ग्रुप में इकट्ठे खड़े नहीं हो सकते न ही इधर-उधर एक साथ घूम सकते हैं।

दुकान पर सामान खरीदने वाले लोग ग्रुप में खड़े न हो। गाड़ियों में यात्रा करने वाले लोग भीड़ में न जाएं 50%  कैपेसिटी के हिसाब से जाएं। इसके अलावा बिना वजह बिना मास्क पहने हुए घर से बाहर निकलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

--- Demo ---

उपमंडल पुलिस अधिकारी डीएसपी शक्ति सिंह ने लोगों से यह भी आग्रह किया की वह सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सरकार तथा पुलिस का साथ दें ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके तथा जनमानस को बचाया जा सके।