नाहन : पुलिस थाना रेणुका जी के अंतर्गत गश्त पर निकली पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ददाहू क्षेत्र में एक खोखे से 2 लीटर कसीदशुदा शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त एवं यातायात चैकिंग के लिए इलाक़े में रवाना थी। इसी दौरान शाम करीब 7:30 बजे गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि खजान सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर जरग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, दनोई पुल के पास एक चाय-पानी का खोखा चलाता है। आरोप है कि वह इस खोखे में आने-जाने वाले लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने और बेचने का कार्य करता है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोखे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को 2 लीटर कसीदशुदा शराब बरामद हुई। आरोपी से शराब की बरामदगी के बाद उसे हिरासत में लिया गया और पुलिस थाना रेणुका जी में उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पीछे कोई नेटवर्क या अन्य आपूर्तिकर्ता तो नहीं हैं।