ददाहू में आधार कार्ड सेंटर शरू, श्री रेणुका जी क्षेत्र को मिलेगी राहत

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ददाहू में बुधवार से आधार कार्ड सेंटर शरू हो गया है। आधार कार्ड सेंटर शरू होने से श्री रेणुका जी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। राहत की बात यह है कि अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने अथवा अपडेट करवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इससे पहले लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नाहन या पांवटा साहिब जाना पड़ता था।

adhar kendra

ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग ने बताया कि ददाहू में सरकार द्वारा आधार कार्ड सेंटर शुरू किया गया है। बुधवार से नए आधार कार्ड बनाने अथवा कार्ड अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सेंटर के खुलने से लगभग 25 पंचायतों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

प्रधान पंकज गर्ग ने बताया कि अब लोगों को यह सुविधा घर द्वार पर ही उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि यह सेंटर पंचायत के भवन में ही खोला गया है। बुधवार को दर्जनों लोगों ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाए। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही इस सेंटर में लोगों से पैसे लिए जाएंगे।

--- Demo ---