श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है | कोरोना की संक्रमण दर एक बार फिर बढ़ रही है, सिविल अस्पताल ददाहू में रैपिड एंटीजन किट के 97 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से क्षेत्र के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल ददाहू में 97 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 93 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बी.एम.ओ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कृपया मास्क का प्रयोग करें, बार-बार हाथ साफ करें, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें।