ददाहू में ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग, बाजार ही बना पार्किंग स्थल

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार में इन दिनों ख़राब ट्रैफिक व्यवस्था के चलते स्कूली बच्चों के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | यहां बस स्टेंड के आस-पास अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है | आज दोपहर भी बस स्टेंड के पास आधे घंटे से भी अधिक समय के लिए जाम लग गया | एक सरकारी बस चालक और निजी वाहन चालक के बीच बहस होती रही, मौके पर कोई भी ट्रैफिक कर्मचारी नही होने के कारण जाम लगा रहा | उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड के आस पास कुछ वाहन अक्सर दुकानों के बाहर खड़े रहते है, जिसपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती है | वहीं बाजार और गलियों में भी बेरोकटोक दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं | ददाहू के मुख्य या फिर ऊपरी बाजार से वाहन लेकर या फिर पैदल निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है |

dadahu trafiic

ददाहू बस स्टेंड के आस-पास इसी अव्यवस्था के चलते यहां पहले कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है, लेकिन आज भी यह बस स्टेंड बेहद तंग स्थान पर ही है | बस स्टेंड को यहां से बदलने को लेकर अनेक बार प्रयास किए गए, लेकिन चंद लोग अपने फायदे के लिए यहां से बस स्टेंड को बदलने के पक्ष में नही है और ना ही बाजार में लोडिंग और अनलोडिंग का समय तय करने के पक्ष में हैं | यही वजह है कि पुलिस के लिए भी ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार करना आसान नहीं होगा | बाजार में दुकानों के बाहर पार्क किए जाने वाले वाहन और दुकानों से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का समय निर्धारित नहीं होना भी इस समस्या का एक बड़ा कारण माना जाता है |

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।