नाहन : प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में सिरमौर जिला के ददाहू क्षेत्र में नई पंचायत समिति का गठन किया गया है। इस नवगठित समिति में कुल 25 पंचायतों को शामिल किया गया है, जिसमें नाहन उपमंडल की 11, संगड़ाह उपमंडल की 7 और पांवटा साहिब उपमंडल की 7 पंचायतें शामिल हैं। साथ ही इस नई समिति के अंतर्गत जिला परिषद का भी एक नया वार्ड बनाया गया है।
इस संबंध में एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि ददाहू पंचायत समिति के गठन के साथ ही प्रभावित पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों को दोबारा अधिसूचित किया जा रहा है। 31 जुलाई तक आम जनता से आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं और अब उन पर प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का निपटारा 4 अगस्त तक किया जाएगा। तत्पश्चात पूरी रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को सौंप दी जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि इससे पहले भी परिसीमन की एक रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजी गई थी, लेकिन पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के पुनर्गठन के चलते लोगों से दोबारा आपत्तियाँ मंगवाई गईं। यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
गौरतलब है कि ददाहू में BDO कार्यालय खोलने की घोषणा पूर्व में जयराम ठाकुर सरकार द्वारा की गई थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे डीनोटिफाई कर दिया था। हाल ही में लोगों की ओर से उठाई गई मांगों और जनभावनाओं को देखते हुए सरकार ने इस कार्यालय को दोबारा अधिसूचित कर दिया है। इससे ददाहू क्षेत्र के ग्रामीणों को अब प्रशासनिक कार्यों के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही पंचायत समिति से संबंधित सुविधाएं मिलेंगी।