Demo

ददाहू में फिर लगा ट्रैफिक जाम, बाजार में लगी रही गाड़ियां

श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार में आज फिर कुछ समय तक ट्रैफिक जाम लगा रहा | हालांकि आज ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बाजार में बस स्टेंड के समीप ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी, लेकिन ख़राब ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से आज भी स्कूली बच्चों के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा | बाजार में खड़े बेतरतीब दोपहिया वाहन और लोडिंग के लिए खड़ी गाड़ियां अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं | स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बस स्टेंड के समीप लोडिंग के लिए खड़े वाहनों को हटाने से बचती है यही वजह है कि यहां पूरा दिन बसों के आने पर समस्या हो जाती है और बसों में सवार होने के लिए और उतरने के लिए कड़ी मशक्क़त करनी पड़ती है |

dadahu tr2

उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड के कुछ ही दूरी पर कई स्कूल स्थित है और यह अव्यवस्था स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ उनकी परेशानी की वजह बनती जा रही है | स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि यहां सुरक्षित वातावरण बन सके | कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि बाजार में चालान भी बाहर से आने वाले वाहनों के ही किए जा रहे है और स्थानीय नियम तोड़ने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है |