श्री रेणुका जी: स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर वीरवार के दिन तहसील कार्यालय ददाहू में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान ने की। उन्होंने कहा आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए सभी स्कूलों, संगठनों व आम जन को आगे आना चाहिए। इस वर्ष 15 अगस्त के दिन तहसील परिसर में झंडा फहराया जाएगा।
चेतन चौहान ने कहा कि इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। इस अवसर पर श्री रेणुका थाने के प्रभारी देवी सिंह नेगी ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग एसडीओ विद्युत विभाग नंदलाल शर्मा सहित सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।